Dhanbad News : बुधवार को बलियापुर न्यू कॉलोनी में रहनेवाली वृद्धा आनंदमई मित्रा के घर आया एक युवक गहने साफ करने का झांसा दे सोने के कंगन ले उड़ा. युवक ने महिला को अकेली देख उनके गहने साफ करने की बात कही. महिला युवक के झांसे में आ गयी और सोने का एक जोड़ा कंगन साफ करने के लिए दे दिया. इस दौरान युवक ने उससे गर्म पानी लाने को कहा. जब बुजुर्ग महिला पानी लाने घर के अंदर गयी, तभी ठग मौका देख वहां से भाग निकला. जब महिला ने अपने आंगन में उस व्यक्ति को नहीं देखा, तब उसे ठगी का एहसास हुआ. आभूषण की कीमत 50 हजार से भी अधिक बतायी जाती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है