24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News : चार दिनों से बाधित है परिवहन विभाग की वेबसाइट

फॉर्म डाउनलोड और स्लॉट बुक नहीं होने से लोग परेशान, ड्राइविंग लाइसेंस, वाहन पंजीकरण, फिटनेस व डुप्लीकेट लाइसेंस की सेवा है प्रभावित

धनबाद सहित पूरे राज्य में परिवहन विभाग की वेबसाइट बीते चार दिनों से बाधित है. इससे आम लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. आरटीओ कार्यालय आने वाले लोगों की शिकायत है कि वेबसाइट से कोई भी जरूरी फॉर्म डाउनलोड नहीं हो पा रहा है. जिन्होंने लाइसेंस आदि के लिए आवेदन किया है, उनका फॉर्म भी डाउनलोड नहीं हो रहा है. इस वजह वे ड्राइविंग टेस्ट का स्लॉट बुक नहीं हो पा रहा है. सबसे ज्यादा दिक्कत ड्राइविंग लाइसेंस, वाहन पंजीकरण, फिटनेस व डुप्लीकेट लाइसेंस से जुड़ी सेवाओं में आ रही है. कई लोगों ने पहले से स्लॉट बुक कर रखा है, लेकिन वेबसाइट से फॉर्म और रसीद नहीं मिलने के कारण प्रक्रिया अधूरी रह जा रही है.

यह भी पढ़ें

नकली शराब मामले में उत्पाद विभाग के एसआइ सस्पेंड, इंस्पेक्टर लाइन क्लोज

सरकारी शराब दुकान में नकली शराब मिलने के मामले में उत्पाद विभाग के सब इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार सिंह को सस्पेंड कर दिया गया है, वहीं इंस्पेक्टर जमन कुजूर को लाइन क्लोज किया गया है. गौरतलब है कि पिछले दिनों रांची की टीम ने मेमको मोड़ व गोल बिल्डिंग स्थित सरकारी शराब दुकान में औचक निरीक्षण किया था. इस दौरान मेमको मोड़ में 18 बोतल नकली शराब मिली थी और तीन कर्मचारी पकड़े गये थे. वहीं गोल बिल्डिंग में भी नकली शराब के साथ दो कर्मचारियों को गिरफ्तार किया गया था. इसी मामले में सहायक उत्पाद आयुक्त राम लीला रवानी ने दोनों के खिलाफ कार्रवाई की अनुशंसा की थी.

कोयला कारोबारी पर फायरिंग मामले में पुलिस ने आशीष रंजन के घर पर चिपकाया इश्तेहारफोटोधनबाद. कोयला कारोबारी पप्पू मंडल पर फायरिंग मामले में बैंकमोड़ पुलिस ने मंगलवार को हीरापुर जेसी मल्लिक रोड निवासी फरार अपराधी आशीष रंजन उर्फ छोटू के घर पर इश्तेहार चिपकाया. बैंकमोड़ के एसआइ सुमन सौरभ ढोल नगाड़े के साथ उसके घर पहुंचे. उसके परिजनों से हस्ताक्षर लिया. पुलिस ने परिजनों को बताया कि आशीष को जल्द कोर्ट या थाना में सरेंडर करवाये, नहीं तो कुर्की जब्ती की कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel