धनबाद कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता व बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष राधेश्याम गोस्वामी के टाइपिस्ट फुसबंगला टाटा कॉलोनी निवासी आकाश सिन्हा के सोमवार के रुपये के लेन देन के विवाद में उठा लिया गया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस रेस हो गयी. इसके आकाश को छोड़ दिया गया. बाद में पुलिस ने आकाश की स्कूटी चांदमारी से बरामद कर दो युवकों को पकड़ा.
क्या है मामला :
आकाश अपनी स्कूटी से टाटा कॉलोनी स्थित घर से कोर्ट के लिए निकला था. वह धनसार पहुंचा, तो उसे कुछ लोगों ने उठा लिया और उसके परिजनों से फोन कर 10 हजार रुपये मांगे. आकाश के पिता रंजन कुमार सिन्हा ने पुराने स्टेशन निवासी सुशील सिन्हा पर आरोप लगाते हुए बताया कि उनके बेटे को अगवा कर उसके मोबाइल से अधिवक्ता के सहयोगी सोनू के नंबर पर फोन कर 1.30 लाख रुपये मांगे गये. आरोपी ने सोनू पर तत्काल फोन-पे के माध्यम से 10 हजार भेजने का दबाव भी डाला.जीपीएस से ट्रैक हुई स्कूटी
: घटना की सूचना मिलते ही धनसार पुलिस हरकत में आई. आकाश की स्कूटी में लगे जीपीएस से लोकेशन ट्रैक कर बरामद किया गया. पुलिस मामले में प्रथम दृष्टया लेन-देन का मामला मान रही है. परिजनों ने आशंका जताई है कि आकाश ने धनबाद के एक युवक रोहित को चेक दिया था, जिसके बाद पैसों की वसूली को लेकर यह घटना हुई.वर्जन
पैसा के लेन देने के मामला में आकाश को पकड़ कर रखा गया था. इसके बाद पुलिस को सूचना मिली और आकाश को बरामद कर लिया गया है. मामले में दो युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.प्रभात कुमार,
एसएसपी धनबाद.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है