कोर्ट मोड़ के समीप जेबीवीएनएल द्वारा बिछायी गयी अंडरग्राउंड केबल में खराबी के कारण बुधवार को हीरापुर सबस्टेशन संबंधित विभिन्न इलाकों में रहने वाले लोगों को गंभीर बिजली संकट का सामना करना पड़ा. केबल में आयी खराबी की वजह से विभिन्न इलाकों में रहने वाले लोगों को 11 घंटे बिजली कटौती का सामना करना पड़ा. जेबीवीएनएल के अधिकारियों के अनुसार मंगलवार की रात लगभग 10 बजे कोर्ट रोड के समीप यूजी केबल पंक्चर हो गया. इससे पार्क मार्केट, हटिया, हरि मंदिर रोड, अजंतापाड़ा, नॉर्थ लोका टैंक, झारखंड मैदान, चीरागोड़ा, भिस्तिपाड़ा, प्रोफेसर कॉलोनी, माडा कॉलोनी, प्रेम नगर समेत अन्य इलाकों की बिजली गुल हो गयी. रात के लगभग 12 बजे खराबी का पता चला. रात में मरम्मत कार्य नहीं हो सका. बुधवार की सुबह मरम्मत शुरू हुई. दिन के लगभग 11 बजे खराबी को दूर कर प्रभावित इलाकों में बिजली सप्लाइ शुरू की गयी.
मेंटेनेंस के लिए बुधवार को कई इलाकों में हुई कटौती :
मेंटेनेंस के लिए बुधवार को शहर के कई इलाकों में घंटों बिजली काटे जाने से उपभोक्ता परेशान रहे. सुबह 10 बजे अलग-अलग सब स्टेशन से संबंधित इलाकों में लाइन काट कर जेबीवीएनएल के अधिकारियों ने मेंटेनेंस कार्य किया. इस दौरान जगह-जगह बिजली के तारों पर सटे पेड़ की डाल को हटाने का कार्य किया गया. वहीं जर्जर तारों को बदला गया. हीरापुर, नया बाजार, हाउसिंग कॉलोनी, गोधर, पॉलिटेक्निक आदि सब स्टेशन से निकलने वाले विभिन्न फीडरों से अलग-अलग समय में कटौती की गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है