बलियापुर रोड में जेबीवीएनएल के केबल में आयी खराबी की वजह से शुक्रवार की शाम गुल बिजली शनिवार को लगभग 21 घंटे बाद लौटी. इस दौरान सारायढेला के कुसुम विहार सबस्टेशन से निकलने वाले ढांगी फीडर अंतर्गत इलाकों के उपभोक्ता प्रभावित हुए. नाली निर्माण को लेकर जेसीबी से गड्ढा करने के दौरान शुक्रवार की शाम जेबीवीएनएल का केबल क्षतिग्रस्त हो गया था. शुक्रवार को खराबी का पता नहीं चल पाया. मरम्मत के बाद शनिवार की दोपहर करीब तीन बजे ढांगी फीडर से बिजली आपूर्ति शुरू की गयी. इस दौरान गोल बिल्डिंग से बलियापुर रोड व करमाटांड़ के इलाकों में रहने वाले उपभोक्ता प्रभावित रहे.
कांड्रा ग्रिड के ट्रांसमिशन लाइन में आयी खराबी से घंटों गुल रही बिजली
: शनिवार की दोपहर गोविंदपुर के कांड्रा ग्रिड से जेबीवीएनएल के हीरापुर सबस्टेशन के बीच बिछायी गयी अंडरग्राउंड केबल के किट में खराबी आ गयी. इससे हीरापुर व धैया सबस्टेशन अंतर्गत इलाकों में रहने वाले उपभोक्ताओं को घंटों बिजली कटौती का सामना करना पड़ा. जेबीवीएनएल के अधिकारियों के अनुसार दोपहर लगभग दो बजे केबल किट में खराबी आयी थी. शाम के लगभग पांच बजे खराबी को दूर कर बिजली आपूर्ति सामान्य की गयी. इस दौरान सरायढेला से बिजली लेकर प्रभावित इलाकों में रोटेशन पर बिजली आपूर्ति की गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है