धनबाद.
आइआइटी आइएसएम धनबाद में एक अगस्त को आयोजित होने वाले 45वें दीक्षांत समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के आगमन को लेकर जिला प्रशासन युद्धस्तर पर तैयारियों में जुटा है. सोमवार को उपायुक्त आदित्य रंजन एवं वरीय पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने झारखंड-पश्चिम बंगाल बॉर्डर (मैथन) से लेकर आइआइटी आइएसएम तक पूरे मार्ग का गहन निरीक्षण किया. इस दौरान ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी, सिटी एसपी ऋत्विक श्रीवास्तव, एडीएम (लॉ एंड ऑर्डर) हेमा प्रसाद, अनुमंडल पदाधिकारी राजेश कुमार, डीटीओ दिवाकर सी द्विवेदी, ट्रैफिक डीएसपी अरविंद कुमार सिंह, डीएसपी (लॉ एंड ऑर्डर) नौशाद आलम, एनएचएआइ और दुर्गापुर के अधिकारी समेत दोनों राज्यों के कई वरीय पदाधिकारी मौजूद थे.हर स्तर पर सुरक्षा, ट्रैफिक और अतिक्रमण पर सख्त निगरानी
निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने निरसा हटिया मोड़ कट समेत पूरे रूट पर बैरिकेडिंग करने, सड़क पर किसी भी वाहन को खड़ा नहीं करने देने और उल्लंघन करने वालों पर जुर्माना लगाने का निर्देश दिया. एनएच की जमीन पर दोबारा अतिक्रमण नहीं होने देने को लेकर सख्त चेतावनी दी. अधिकारियों को कहा गया कि एलिवेटेड फ्लाइओवर निर्माण के लिए जो अतिक्रमण हटाया गया है, उस पर पुनः कब्जा करने वालों पर तत्काल कानूनी कार्रवाई करें. गोविंदपुर-टुंडी व गोविंदपुर-धनबाद रोड की मरम्मत, बैरिकेडिंग, सफाई और ट्रैफिक नियंत्रण के निर्देश भी दिये. वहीं किसान चौक व उसके सर्विस रोड किनारे स्थित वोल्वो, किया मोटर्स, रिनॉल्ट, मार्बल शोरूम, होटल और ढाबों को सड़क पर वाहन नहीं लगाने और अतिक्रमण नहीं करने का सख्त निर्देश दिया गया है.बारिश को देखते हुए वैकल्पिक रूट का भी निरीक्षण
जिले में लगातार हो रही बारिश को देखते हुए दुर्गापुर अंडाल एयरपोर्ट से धनबाद तक वैकल्पिक सड़क मार्ग का गहन निरीक्षण किया गया. अधिकारियों ने यह सुनिश्चित किया कि हर परिस्थिति के लिए वैकल्पिक रूट तैयार रहे, ताकि राष्ट्रपति के कार्यक्रम में कोई रुकावट न हो.आइआइटी आइएसएम परिसर की तैयारियों का लिया जायजा
उपायुक्त आदित्य रंजन ने आइआइटी आइएसएम परिसर में कार्यक्रम स्थल का भी निरीक्षण किया. यहां राष्ट्रपति के लिए तैयार प्रेसिडेंट सुइट, राज्यपाल व मुख्यमंत्री समेत अन्य विशिष्ट अतिथियों के लिए आवासन, लोअर ग्राउंड में बन रहे एग्जिबिशन एरिया, फोटोशूट गैलरी, ग्रीन रूम, डी एरिया, स्टेज, मीडिया गैलरी, सेफ हाउस, पार्किंग एरिया तथा प्रवेश व निकास द्वार की तैयारियों की समीक्षा की.जिला प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद
उपायुक्त आदित्य रंजन ने कहा कि राष्ट्रपति के आगमन को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है. कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. सुरक्षा व्यवस्था, ट्रैफिक नियंत्रण, अतिक्रमण हटाना और वैकल्पिक रूट की तैयारी पर लगातार नजर रखी जा रही है. कार्यक्रम को सफल, सुरक्षित और व्यवस्थित रूप से संपन्न कराने के लिए प्रशासनिक अमला सतत रूप से काम कर रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है