मुनीडीह ओपी क्षेत्र के बालूडीह कॉलोनी में अपराधियों ने सोमवार की दोपहर दिनदहाड़े तीन आवासों का निशाना बनाया. चोरों ने आवासों का ताला तोड़कर 10 हजार रुपये नकद व 10 लाख रुपये के गहने चुरा लिये. बीसीसीएलकर्मी संगीता देवी के आवास (संख्या- बीएम/257) का ताला तोड़कर अपराधियों ने नकद व सोने के आभूषण चुराये हैं. वहीं उनके पड़ोस के दिलवर कंडुलना व राजकुमार पासी के आवासों का भी ताला तोड़ा गया है. यहां कीमती सामान नहीं मिले. संगीता ने बताया कि वह दोपहर को ड्यूटी से लौटीं, तब चोरी की जानकारी हुई. चहारदीवारी के गेट का ताला खोलने के बाद दरवाजा में लगा दोनों ताला गायब मिला. अंदर से छिटकनी बंद थी. पड़ोसियों ने पीछे जाकर देखा, तो पीछे का दरवाजा सिर्फ सटा हुआ था. सूचना पाकर मुनीडीह पुलिस पहुंची और छानबीन की. घर के अंदर अलमारी खुला था, सामान बेड पर व नीचे बिखरा था. दूसरे कमरे में रखे बक्से भी खुले थे. आलमारी में रखे 10 हजार रुपये नकद, सोने का एक जोड़ी कानबाली, एक जोड़ा टॉप्स, दो भर की चेन, एक जोड़ी बाला, मंगलसूत्र, दो अंगूठी, दो जोड़ी चांदी की पायल गायब थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है