धनबाद.
जिले के तीन आयुष्मान आरोग्य मंदिर पुरस्कृत होंगे. राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक (एन्क्वास) के मापदंडों में खरा उतरने पर पुरस्कार के लिए इन आयुष्मान आरोग्य मंदिरों का चयन किया गया है. इनमें गोविंदपुर के खरकाबाद, दामोदरपुर व केसका स्थित आयुष्मान आरोग्य मंदिर शामिल हैं.स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने किया था निरीक्षण
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के अनुसार एन्क्वास की टीम ने कुछ माह पूर्व धनबाद के सदर अस्पताल समेत सीएचसी, पीएचसी व विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण कर उपलब्ध सुविधाएं, रख-रखाव, मरीजों को दी जाने वाली सेवा, सफाई, बायो मेडिकल वेस्ट प्रबंधन आदि बिंदुओं पर मूल्यांकन किया था. इसके आधार पर राज्यभर के अस्पताल, स्वास्थ्य केंद्रों में बेहतर करने वाले केंद्रों का चयन किया गया. यह पुरस्कार अस्पताल व स्वास्थ्य केंद्र को बेहतर करने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए दिया जाता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है