Dhanbad News: शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एसएनएमएमसीएच) के समीप बने पीजी ब्लॉक में अप्रैल माह से गायनी, इएनटी व नेत्र रोग विभाग शिफ्ट करने का कार्य शुरू कर दिया जायेगा. अस्पताल प्रबंधन ने अगले माह से बारी-बारी से विभागों को पीजी ब्लॉक में शिफ्ट करने की योजना बनायी है. तीनों विभाग के ओपीडी सेवा के साथ इंडोर सेवा भी पीजी ब्लॉक में बनी बिल्डिंग में शुरू करने की तैयारी है. इसके लिए बेड समेत अन्य चिकित्सीय उपकरणों की उपलब्धता सुनिश्चित करने का कार्य अस्पताल प्रबंधन ने शुरू कर दिया है. शिफ्टिंग प्रक्रिया शुरू करने से पहले पीजी ब्लॉक परिसर में स्ट्रीट लाइटें व सुरक्षा की दृष्टिकोण से सीसीटीवी कैमरा लगाने का कार्य भी शुरू कर दिया गया है.
पुरानी बिल्डिंग में ऑब्स विभाग का होगा संचालन :
अस्पताल प्रबंधन के अनुसार गायनी विभाग को एसएनएमएमसीएच के समीप बने पीजी ब्लॉक स्थित बिल्डिंग में शिफ्ट किया जायेगा. वहीं वर्तमान में एसएनएमएमसीएच की पुरानी बिल्डिंग में संचालित ऑब्स विभाग पूर्व की तरह काम करेगा. इसमें गर्भवती व प्रसूता से संबंधित मरीजों को भर्ती लेकर चिकित्सा सुविधा दी जायेगी.तीनों विभाग की ओटी भी पीजी ब्लॉक में बनेगी :
तीनों विभागों की ओपीडी व इंडोर सेवा पीजी ब्लॉक के समीप बने बिल्डिंग में शिफ्ट करने के साथ ऑपरेशन थियेटर (ओटी) भी शिफ्ट करने की योजना है. तीनों विभागों के लिए अलग-अलग ओटी का निर्माण कराने की स्वीकृति अस्पताल प्रबंधन द्वारा प्रदान कर दी गयी है. इसके अलावा स्वास्थ्य चिकित्सा, शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा स्वीकृत तीन मॉड्यूलर ओटी में एक का निर्माण पीजी ब्लॉक स्थित बिल्डिंग में कराया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है