24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News : कांग्रेस संगठन सृजन वर्ष 2025 के तहत कार्यक्रम में शीर्ष नेताओं ने दिया प्रशिक्षण

बोले डॉ सिरिवेला -हर गांव, टोला व बूथ तक संगठन को बनाना है मजबूत

संगठन सृजन वर्ष 2025 के तहत धनबाद के ब्लेसिंग हॉल में मंगलवार को आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में कांग्रेस के शीर्ष नेताओं ने पंचायत से लेकर बूथ स्तर तक संगठन को मजबूत करने की रणनीति पर जोर दिया. कार्यक्रम की अध्यक्षता झारखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने व संचालन धनबाद जिला अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने किया. कार्यक्रम में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव सह प्रदेश सह प्रभारी डॉ सिरिवेला प्रसाद विशेष रूप से उपस्थित थे. उन्होंने कहा कि यह प्रशिक्षण सिर्फ कार्यक्रम नहीं, बल्कि कांग्रेस के पुनर्गठन की ऐतिहासिक पहल है. पार्टी का लक्ष्य है कि हर गांव, हर टोला व बूथ तक कांग्रेस की विचारधारा पहुंचे और संगठन मजबूत हो. उन्होंने कहा कि जब कांग्रेस ग्राम पंचायत स्तर पर मजबूत होगी, तभी चुनावी जीत सुनिश्चित होगी. मंडल कांग्रेस कमेटी में 12 पदाधिकारी होंगे, जिनमें दो उपाध्यक्ष और नौ महासचिव शामिल होंगे. सभी चयनित सदस्य पंचायत और बूथ क्षेत्र से होंगे. प्रखंड पर्यवेक्षक, प्रखंड अध्यक्ष और मंडल अध्यक्ष मिलकर ग्रामसभा आयोजित कर कमेटियां गठित करेंगे. सभी पदाधिकारी अपने घरों पर कांग्रेस का झंडा लगाना सुनिश्चित करेंगे. ‘संगठन सृजन वर्ष 2025’ के तहत आयोजित उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में ना सिर्फ धनबाद, बल्कि बोकारो और गिरिडीह जिलों के जिलाध्यक्ष, जिला पर्यवेक्षक, प्रखंड अध्यक्ष, नगर पर्यवेक्षक, मंडल अध्यक्ष और पंचायत स्तरीय कार्यकर्ता शामिल हुए.

बैठक में यह थे उपस्थित :

बैठक में प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष जलेश्वर महतो, पूर्व मंत्री बादल पत्रलेख, जयप्रकाश भाई पटेल, केएन त्रिपाठी, ब्रजेंद्र प्रसाद सिंह, रविंद्र वर्मा, जिलाध्यक्ष संतोष सिंह, अनुपमा सिंह, राशिद रजा अंसारी, गिरिडीह जिला अध्यक्ष धनंजय सिंह, कार्यकारी जिला अध्यक्ष सतीश केडिया, बोकारो जिला अध्यक्ष उमेश गुप्ता के साथ बड़ी संख्या में धनबाद, बोकारो व गिरिडीह के पदाधिकारी व कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित थे.

लोकतंत्र को कमजोर कर ही भाजपा : केशव प्रसाद कमलेश

प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने कहा कि भाजपा एससी, एसटी, ओबीसी और अल्पसंख्यकों के वोट डिलीट कर लोकतंत्र को कमजोर करने का षड्यंत्र कर रही है. कांग्रेस इसका जवाब संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत करके देगी. उन्होंने स्पष्ट किया कि 15 अगस्त तक मंडल और पंचायत कमेटियों का गठन अनिवार्य है. यह कार्य केवल कागजों तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि कार्यकर्ताओं को पंचायतों में रात्रि विश्राम करना होगा. इसकी निगरानी जिला पर्यवेक्षक और जिलाध्यक्ष करेंगे. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि नगर निकाय क्षेत्रों में पूर्व विधायक, सांसद, और पार्टी उम्मीदवारों की चयन समिति के माध्यम से वार्ड अध्यक्षों का चयन किया जायेगा. कार्यक्रम में उन्होंने कांग्रेस के सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे संगठन को सशक्त, मजबूत और धारदार बनाने की दिशा में पूरी ताकत से जुट जाये.

अभी से एकजुट हो जायें सभी नेता व कार्यकर्ता : अजय दुबे

प्रदेश उपाध्यक्ष सह धनबाद नगर निगम क्षेत्र के प्रभारी अजय दुबे ने कहा आगामी नगर निगम चुनाव को देखते हुए संगठन को मजबूत करने की दिशा में कांग्रेस के सभी नेताओं व कार्यकर्ताओं को अभी से जुट जाने की दरकार है, तभी हमारी जीत सुनिश्चित होगी. उन्होंने जिला के सभी विधानसभा में संगठन को सशक्त, मजबूत और धारदार बनाने के साथ बूथ स्तर तक संगठन को मजबूत करने व पार्टी के विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel