धनबाद.
धनबाद स्टेशन के हावड़ा छोर में यार्ड के करीब ट्रैक्शन तार टूटने से सोमवार को ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हो गया. धनबाद स्टेशन में ट्रेन संख्या 12380 अमृतसर-सियालदह जलियांवाला बाग एक्सप्रेस करीब 1.40 घंटे फंसी रही. वहीं ट्रेन संख्या 06563 यशवंतपुर-धनबाद स्पेशल भूली के पास करीब एक घंटे फंसी रही. ट्रेन के विलंब होने के कारण यात्री परेशान रहे. बताया जाता है कि रेलवे के दो ठेका कर्मी वहां पुल पर काम करने के लिए तार को नीचे कर रहे थे. जिससे तार टूट गया.प्लेटफॉर्म छोड़ने के बाद रुकी ट्रेन
जलियांवाला बाग एक्सप्रेस 12.18 बजे धनबाद स्टेशन पहुंची. ट्रेन पांच मिनट के बाद धनबाद स्टेशन से प्रस्थान कर गयी. ट्रेन के तीन-चार कोच ने प्लेटफॉर्म भी छोड़ दिया कि तभी अचानक ट्रेन रुक गयी. इसके बाद ट्रैक्शन तार टूटने की जानकारी कंट्रोल को दी गयी. इस पर संबंधित विभाग की टीम पहुंची और ट्रैक्शन तार को हटाने का काम शुरू किया.
डीजल इंजन के साथ रवाना हुई ट्रेन
जलियांवाला बाग एक्सप्रेस में बाद में डीजल इंजन जोड़कर उसे आगे रवाना किया गया. वहीं भूली से प्रधानखंता तक ब्लॉक लेकर ट्रैक्शन तार की मरम्मत का काम शुरू किया गया. अपराह्न 3.25 बजे लाइन को दुरुस्त कर ब्लॉक को वापस लिया गया. इसके बाद ट्रेनों का परिचालन शुरू हुआ.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है