Dhanbad News : विद्यालय के पोषक क्षेत्र के व्यक्ति अब निरक्षर नहीं रहेंगे. इसको लेकर एनआइएलपी के तहत शनिवार को पूर्वी टुंडी बीआरसी फतेहपुर में प्रखंड क्षेत्र के सभी विद्यालयों के प्रभारियों का एकदिवसीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया. प्रशिक्षक हरदेव सिंह ने बताया कि अब सभी विद्यालय जन चेतना केंद्र के रूप में कार्य करेंगे. शिक्षकों को अपने-अपने विद्यालयों के पोषक क्षेत्र में सर्वे करते हुए निरक्षरों के बारे में जानकारी एकत्रित करनी है, फिर साक्षर बनाने के लिए अभियान चलाना है. प्रशिक्षण में बताया गया कि पोषक क्षेत्र में किये गये सर्वे को उल्लास एप के पोर्टल पर भी ऑनलाइन इंट्री करना है. प्रशिक्षण में मुख्य रूप से प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी सुजीत महतो, आनंद कुमार, ललन कुमार, शाहिद अंसारी, अजीत पंडित, बलदेव मंडल, रीता कच्छप, निशि रानी, मधुसूदन गोराईं, दिनेश भट्टाचार्य, हेमंत दे आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है