24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News : बरोरा डीएवी स्कूल के वाहनों पर चला परिवहन विभाग का डंडा, ₹85,000 का जुर्माना

Dhanbad News : बरोरा डीएवी स्कूल के वाहनों पर चला परिवहन विभाग का डंडा, ₹85,000 का जुर्माना

गुरुवार को एक वैन में आग लग जाने के बाद विभाग ने चलाया अभियान, जांच में अधिकतर वाहनों के फिटनेस पाये गये फेलDhanbad News : जिला परिवहन पदाधिकारी के निर्देश पर शुक्रवार को बरोरा स्थित डीएवी स्कूल के वाहनों की जांच की गयी. इस विशेष जांच अभियान के तहत परिवहन विभाग की टीम ने स्कूल से जुड़े 11 टाटा मैजिक वाहनों की गहनता से जांच की, जिसमें कई गंभीर अनियमितताएं सामने आयीं. जांच के दौरान पाया गया कि अधिकतर वाहनों का फिटनेस और रूट परमिट फेल था. इसके साथ ही, कई वाहनों का बीमा भी समाप्त हो चुका था, जो मोटर वाहन अधिनियम का सीधा उल्लंघन है. इन खामियों को देखते हुए विभाग ने कुल 85 हजार रुपये का जुर्माना इन स्कूल वाहनों पर लगाया गया. इसके अलावा, स्कूल वाहनों द्वारा सुरक्षा मानकों का पालन नहीं करने की बात भी सामने आयी. कुछ गाड़ियों में सुरक्षा उपकरण जैसे फर्स्ट एड बॉक्स, अग्निशामक यंत्र, स्पीड गवर्नर आदि मौजूद नहीं थे. साथ ही कुछ वाहनों का पंजीकरण भी अमान्य पाया गया. जांच दल ने मौके पर मौजूद चालकों को मोटर वाहन अधिनियम की जानकारी दी और उन्हें नियमित रूप से सभी दस्तावेजों को अपडेट रखने की सलाह दी. वहीं, स्कूल प्रशासन को भी सख्त निर्देश दिया गया कि वे अपने वाहनों की स्थिति सुधारे व परिवहन विभाग के सभी नियमों का पालन सुनिश्चित करें. जांच टीम में जिला सड़क सुरक्षा प्रबंधक सुनील कुमार, आरइए अमरेश कुमार व देवेन्द्र कुमार थे.

दो हाइवा व एक कोयला लोड ट्रक पर भी लगा 62. 65 हजार रुपये जुर्माना

डी -नोबिली चंद्रपुरा के एक निजी स्कूल वैन पर तीन हजार रुपये जुर्माना लगाया गया. इसके अलावा दो हाइवा तथा एक कोयला लोड ट्रक पर 62650 रुपये फाइन की गयी. सभी गाडी में कुछ न कुछ कमियां पायी गयी. टीम पहुंचने की भनक लगते ही डीएवी बरोरा की स्कूली बस भी गायब मिली. इस मामले में रोड सेफ्टी मैनेजर सुनील कुमार ने कहा कि डीएवी बरोरा के 11 स्कूल मैजिक वैन की जांच की गयी है. सभी के ड्राइविंग लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन तथा फिटनेस फेल था. उन्होंने कहा कि आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel