धनबाद.
जिला परिवहन कार्यालय ने बकाया कर व पेनाल्टी को लेकर 264 वाहन मालिकों को 1.26 करोड़ से अधिक के बकाया का नोटिस भेजा है. विभाग की ओर से जारी सूची के अनुसार इन वाहनों पर कुल एक करोड़ सात लाख तीस हजार 565 रुपए कर व 18 लाख आठ हजार 402 रुपये पेनाल्टी लगायी गयी है. इस तरह कुल बकाया राशि एक करोड़ 25 लाख 38 हजार 967 है.समय पर टैक्स नहीं देने लगी लगी पेनाल्टी
जिला परिवहन पदाधिकारी ने स्पष्ट किया है कि सूची में जिन वाहनों का विवरण है, उन्होंने निर्धारित समय पर कर का भुगतान नहीं किया है, ऐसे में पेनाल्टी लगायी गयी है. कई वाहनों पर कर की राशि 21,465 से 76,800 रुपये तक है. वहीं पेनाल्टी 6,257 से 10,000 रुपये से अधिक तक लगायी गयी है. सूची में निजी व व्यवसायिक वाहन भी शामिल हैं. सबसे अधिक कर बकाया झारखंड नंबर के वाहनों पर है. बिहार नंबर के कुछ वाहन भी सूची में हैं. जिला परिवहन पदाधिकारी दिवाकर सी द्विवेदी ने वाहन मालिकों से जल्द बकाया कर व पेनाल्टी का भुगतान करने की अपील की है, अन्यथा कानूनी कार्रवाई की जाएगी. विभाग ने ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से भुगतान की सुविधा भी उपलब्ध करायी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है