24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News : लूट की झूठी कहानी बनाकर राशि हड़पने की कोशिश में फील्ड ऑफिसर गिरफ्तार

डीएसपी टू धीरेंद्र नारायण बंका ने पत्रकारों को दी मामले की जानकारी

गोविंदपुर थाना क्षेत्र के झिलुवा निवासी माइक्रो फाइनेंस इंक्लूजन लिमिटेड में कार्यरत फील्ड ऑफिसर मो साजिद अंसारी को पुलिस ने लूट की फर्जी कहानी बनाने व राशि हड़पने की साजिश रचने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है. डीएसपी टू धीरेंद्र नारायण बंका ने सोमवार को प्रेस वार्ता में यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि पुलिस ने साजिद के पास से 74,500 नकद, एक पुराना बैग और मोबाइल फोन जब्त किया है. साजिद ने स्वीकार किया कि उसने कंपनी की राशि हड़पने के इरादे से लूट की झूठी कहानी रची थी. उसने बताया कि साजिद को काम के आधार पर इंसेंटिव मिलता था. लक्ष्य पूरा न करने पर वेतन से राशि काट ली जाती थी. दो वर्षों में साजिद के वेतन से बलियापुर और गिरिडीह ब्रांच में कुल डेढ़ लाख रुपये की कटौती की जा चुकी थी. इससे क्षुब्ध होकर उसने 97,141 की लूट की झूठी प्राथमिकी टुंडी थाना में दर्ज करायी और दावा किया कि गादी टुंडी क्षेत्र में उससे यह राशि छीन ली गयी. जांच में पता चला कि साजिद ने 74,500 अपने दोस्त अहमद अंसारी को दिया है. अहमद को पता चला तो उसने तुरंत पुलिस से संपर्क कर सच्चाई बतायी और रुपये लौटा दिये.

पॉस मशीन और टैब नदी में फेंका :

साजिद से कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने स्वीकार बताया कि कंपनी का टैब और पॉस मशीन दामोदर नदी में फेंक दिया है. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि कहीं इसके पीछे कोई और व्यक्ति या गिरोह तो शामिल नहीं है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel