23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News : भौंरा कोलडंप से कोयला लोड कर निकले दो हाइवा गायब, दूसरे वाहन में मिला जीपीएस

Dhanbad News : भौंरा कोलडंप से कोयला लोड कर निकले दो हाइवा गायब, दूसरे वाहन में मिला जीपीएस

ट्रांसपोर्टिंग के आड़ में चल रही थी कोयला की हेराफेरी

विभाग में हड़कंप, क्षेत्र में हो रही है तरह-तरह की चर्चा Dhanbad News : ट्रांसपोर्टिंग के नाम पर कोयले की हेरा-फेरी का मामला प्रकाश में आने के बाद क्षेत्र में हड़कंप है. मामला इजे एरिया स्थित भौंरा फोर ए पैच कोल डंप का है. यहां से कोयला लोड कर दो हाइवा सुदामडीह रेलवे साइडिंग के लिए निकले थे, परंतु गंतव्य तक पहुंचे की बजाय दोनों गायब हैं. जांच के बाद पता चला कि उक्त दोनों हाइवा का जीपीएस सिस्टम सुदामडीह रेलवे साइडिंग के समीप खड़े एक अन्य हाइवा में लगा है. जानकारी मिलने के बाद स्थानीय बीसीसीएल प्रबंधन ने उसे जब्त कर लिया है. इधर, दोनों हाइवा के गायब होने व जीपीएस में छेड़छाड़ क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है. चर्चा है कि कोयला ट्रासंपोर्टिंग की आड़ में कोयले की हेरा-फेरी हो रही थी. जानकारों का कहना है मामले की जांच हो कड़ाई से हो, तो कई लोगों की गर्दन फंस सकती है.

सुदामडीह साइडिंग के लिए निकला था हाइवा

: सूचना के मुताबिक भौंरा फोर ए पैच कोल डंप से दो हाइवा (जेएच 10 सीएस- 4474) व (जेएच 10सीएस-5382) कोयला लोड कर मंगलवार की रात करीब 11 बजे सुदामडीह रेलवे साइडिंग के लिए निकले, लेकिन दोनों हाइवा सुदामडीह साइडिंग नहीं पहुंचे. दोनों कहां गये यह पता नहीं चला है. हाइवा गायब होने की सूचना पर हड़कंप : इधर, बीसीसीएल प्रबंधन को दोनों कोयला लोड हाइवा के गायब होने की सूचना पर संबंधित विभाग में हड़कंप है. विभाग के अधिकारी और चेकपोस्ट, लोडिंग स्थल व सुदामडीह रेलवे साइडिंग में ड्यूटी पर तैनात सीआइएसएफ जवान, कंपनी के आंतरिक सुरक्षा बल व कोल डिस्पैच से जुड़े कर्मी कुछ भी बोलने से बचते रहे. क्षेत्रीय प्रबंधन ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

क्या है जीपीएस का मामला

: ज्ञात हो कि कोयला लदे वाहनों पर निगरानी के लिए उनमें जीपीएस लगायी जाती है. इस पर निगरानी के लिए एक पदाधिकारी भी नामित होते हैं, पर घालमेल कर जीपीएस दूसरे वाहनों में लगा कर कोयला लदे वाहनों की हेराफेरी कर ली जाती है. दूसरी ओर निर्धारित वाहनों का जीपीएस किसी और वाहन में लगा कर उसे तय मार्ग पर भेज दिया जाता है. इस कारण कोई कोयला लदे वाहनों को चेक भी करना चाहे, तो उसे पता नहीं चलता घोटाले का.

गंभीर है मामला, चल रही है जांच : टिटोरिया

: दोनों वाहनों का जीपीएस ट्रेस करने पर पता चला कि दोनों हाइवा साइडिंग में कोयला अनलोड कर गायब हो गये हैं, जबकि उनका जीपीएस किसी तीसरे वाहन में मिला है. उक्त दोनों हाइवा इजे एरिया के लिए है. सीआइएसएफ, नोडल अधिकारी जीपीएस व वेब्रीज के बिना परमिशन के कैसे दोनों हाइवा सर्किट से बाहर हुए, यह गंभीर विषय है. इसकी जांच की जा रही है. फिलहाल तीनों हाइवा को ब्लैकलिस्ट कर दिया गया है.

हिमांशु टिटोरिया,

क्षेत्रीय सेल्स अधिकारी इजे एरिया बीसीसीएल

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel