धनबाद.
सरायढेला थाना क्षेत्र के कोलाकुसमा निवासी दो युवक शनिवार की देर रात स्टीलगेट के पास सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गये. स्थानीय लोगों ने उन्हें इलाज के लिए एसएनएमएमसीएच में भर्ती कराया. यहां एक युवक की गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे रिम्स रेफर कर दिया. सूचना मिलने पर परिजन अस्पताल पहुंचे और एक युवक को रिम्स तथा दूसरे को निजी अस्पताल ले गये.बर्थडे पार्टी में जाने की बात कह घर से निकले थे
घायलों में रोहित कर्ण (24 वर्ष) व हरेंद्र पंडित (22 वर्ष) शामिल हैं. दोनों ही रेलकर्मी के पुत्र हैं और कोलाकुसमा स्थित एक अपार्टमेंट में रहते हैं. दोनों युवक शनिवार की शाम दोस्त की बर्थडे पार्टी में जाने की बात कहकर बाइक से निकले थे. शनिवार की देर रात बाइक से घर लौटने के क्रम में स्टीलगेट के पास उनकी बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. इसमें हरेंद्र पंडित को ज्यादा चोट लगी है. परिजन उसे रिम्स ले गये हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है