Dhanbad News: बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय प्रशासन ने नयी शिक्षा नीति (एनइपी) 2020 के तहत यूजी चौथे वर्ष की पढ़ाई शुरू करने की तैयारी शुरू कर दी है. इस संदर्भ में शुक्रवार को विश्वविद्यालय में कुलपति प्रो राम कुमार सिंह की अध्यक्षता में एनइपी कोर कमेटी की बैठक की गयी. इसमें एनइपी 2020 के तहत यूजी चौथे वर्ष की पढ़ाई शुरू करने की रणनीति पर चर्चा की गयी. निर्णय लिया गया कि सातवें सेमेस्टर में नामांकन लेने वाले छात्रों को दो विकल्प दिये जायेंगे. पहले विकल्प के तहत यूजी सेमेस्टर छह तक सीजीपीए 7.5 ग्रेड लाने वाले छात्रों को रिसर्च विथ ऑनर्स का विकल्प दिया जायेगा. इसके लिए परीक्षा विभाग को धनबाद व बोकारो के सभी कॉलेजों के ऐसे छात्रों की सूची उपलब्ध कराने के लिए कहा गया है. वहीं दूसरे विकल्प के तहत सातवें सेमेस्टर में इससे कम ग्रेड प्वाइंट लाने वाले छात्रों को एडवांस लेवल के मेजर और माइनर कोर्स का विकल्प दिया जायेगा. बैठक में डीएसडब्ल्यू डॉ पुष्पा कुमारी, रजिस्ट्रार डॉ डीके सिंह, परीक्षा नियंत्रक डॉ सुमन कुमार वर्णवाल, विवि एनइपी को-ऑर्डिनेटर डॉ हिमांशु शेखर चौधरी सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे.
नये रेगुलेशन पर चर्चा :
बैठक में 2025 से शुरू होने वाले यूजी के नये सत्र में संशोधित रेगुलेशन लागू करने पर भी विचार-विमर्श किया गया. अब सेमेस्टर वन में छात्रों को छह के बजाय सात पेपर पढ़ने होंगे. मेजर के दो पेपर के स्थान पर अब एक पेपर पढ़ना होगा. दूसरे मेजर पेपर की जगह छात्रों को एसोसिएटेड कोर (एसी) पेपर लेना होगा, जो दूसरे विषय से संबंधित होगा. नये सत्र से एक नया विषय इंडियन नॉलेज सिस्टम भी कोर्स में जोड़ा जायेगा. कुल कोर्स 20 क्रेडिट का होगा.प्राचार्यों को मिलेगा प्रशिक्षण :
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि एनइपी को सातवें सेमेस्टर और नये सत्र से यूजी चार वर्षीय कोर्स के लिए तैयार नये रेगुलेशन को सेमेस्टर वन में प्रभावी रूप से लागू करने के लिए सभी कॉलेजों के प्राचार्यों और विभागाध्यक्षों को प्रशिक्षण दिया जायेगा. इसके लिए विश्वविद्यालय अगले सप्ताह कार्यशाला आयोजित करेगा, जिसकी सूचना जल्द जारी की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है