Dhanbad News: चिरकुंडा थाना क्षेत्र में रह रही एक पाकिस्तानी महिला को चिरकुंडा थाना प्रभारी रामजी राय ने निर्धारित समय-सीमा के अंदर पाकिस्तान चले जाने का अल्टीमेटम दे दिया है. वह काफी वर्षों से यहां के एक युवक के साथ निकाह कर रह रही है. जनवरी 2020 में उसका पासपोर्ट की समय-सीमा समाप्त हो गयी है और पासपोर्ट रिएनुअल हीं हो सका है. वह यहां रेसिडेंशियल परमिट के आधार पर रह रही है, लेकिन पासपोर्ट की समय-सीमा समाप्त होने के कारण उसका रेसिडेंशियल परमिट अपडेट नहीं हो पाया है. परमिट अपडेट करने को लेकर उसने वरीय पुलिस अधीक्षक धनबाद व विदेश शाखा को आवेदन पूर्व में कई बार किया है, लेकिन परमिट रिएनुअल नहीं हो पाया. भारत सरकार द्वारा पाकिस्तानी नागरिक को निकाले जाने के निर्णय के आलोक में थाना प्रभारी रामजी राय ने उसे थाना बुलाकर जल्द से जल्द भारत छोड़ने का अल्टीमेटम दिया, अन्यथा डिटेंशन सेंटर भेज देने की चेतावनी दी. हालांकि वह अभी भी तालडांगा में ही है. इसी तरह भौंरा में भी एक महिला के रहने की सूचना है. उसे भी पुलिस ने पाकिस्तान लौट जाने की कड़ी हिदायत दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है