यूनियन क्लब का चुनाव इस बार खासा रोचक बन गया है. अब सिर्फ एग्जिक्यूटिव मेंबर के लिए चुनाव होगा. कार्यकारी अध्यक्ष पद पर अजीत गुटगुटिया, संयुक्त सचिव पर सरोज सिंह और कोषाध्यक्ष पद पर राजेश सिन्हा निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं. मंगलवार को सचिव, उपाध्यक्ष व एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर के लिए दावेदारों की स्क्रूटनी की गयी. इसमें सचिव पद के दावेदार विनोद कुमार सिन्हा व उपाध्यक्ष पद के दावेदार राजेश कुमार गोयल का नामांकन प्रपत्र रद्द कर दिया गया. अब 29 जून को बैलेट पेपर से सिर्फ एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर का चुनाव होगा. क्लब के 541 वोटर मतदान करेंगे. एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर पद पर दावेदारी कर रहे सभी उम्मीदवार अपने स्तर से प्रचार-प्रसार में लग गये हैं. कोई डोर-टू-डोर कैंपेन चला रहा है, तो कोई फोन पर समर्थन मांग रहा है.
कार्यकारिणी के पांच पद, मैदान में सात उम्मीदवार :
कार्यकारिणी सदस्य के लिए पांच पद है. इनके लिए सात उम्मीदवार अनिल कुमार अग्रवाल, अजीत कुमार, गोपाल भट्टाचार्य, जयदीप कुमार मुखर्जी, मनोज कुमार भोजगढ़िया, पवन कुमार केजरीवाल, राधा अग्रवाल मैदान में हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है