रेलवे साइडिंग प्लेटफॉर्म की बदहाल स्थिति से रविवार को लोडिंग-अनलोडिंग कार्य पूरी तरह प्रभावित रहा. 42 वैगनों की रैक में से 26 वैगन कीचड़युक्त असमतल क्षेत्र में लगा था. यहां ट्रक धंस जाने से अनलोडिंग कार्य घंटों बाधित रहा. मौके पर मौजूद चालकों और मजदूरों ने कीचड़ व जलभराव से नाराज होकर प्रदर्शन किया. उन्होंने आरोप लगाया कि साइडिंग की मरम्मत नहीं होने से बार-बार परेशानी हो रही है. प्लेटफॉर्म पर जलजमाव, टूटा फर्श और असमान सतह से काम करना खतरनाक बना हुआ है. मजदूरों के मुताबिक, वे हर दिन जान जोखिम में डालकर काम कर रहे हैं. रविवार को अनाज लदी रैक सुबह 7:55 बजे पहुंची थी. दिनभर प्रयास के बाद भी 26 वैगन अनलोड नहीं किये जा सके. आईसीसीएस टीम ने रेलवे प्रशासन को पत्र भेजकर तत्काल हस्तक्षेप की मांग की है. टीम का कहना है कि रैक तय फ्री टाइम में रिलीज नहीं हो पा रही. इससे डेमरेज शुल्क लगातार बढ़ रहा है. साथ ही स्टॉक के क्षतिग्रस्त होने और दुर्घटना की आशंका भी बनी हुई है. टीम ने मांग की है कि वैगनों को पक्के प्लेटफॉर्म की ओर शिफ्ट किया जाये और साइडिंग की मरम्मत तत्काल की जाये. मजदूरों ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई, तो वे कार्य बहिष्कार कर सकते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है