Dhanbad News : भौंरा में डीओ होल्डर का कोयला मैनुअल लोडिंग कराने की मांग को लेकर मंगलवार को यूकोवयू असंगठित मजदूर मोर्चा ने मंगलवार को भौंरा सीआइएसएफ चेक पोस्ट के समीप प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की. यूनियन के क्षेत्रीय सचिव गफ्फार अंसारी ने कहा कि 17 जून को जीएम से वार्ता हुई थी, जिसमें नौ मांगों पर प्रबंधन ने आश्वासन दिया था, लेकिन एक भी मांग पर पर कोई पहल नहीं हुई. इससे असंगठित मजदूरों में रोष है. प्रदूषण से लोग परेशान हैं. सूचना पाकर भौंरा ओपी प्रभारी संतोष कुमार पहुंचे और यूनियन समर्थकों से रोड पर मजमा नहीं लगाने की हिदायत दी. मौके पर मुकेश महतो, तनवीर अंसारी, ब्रिज रजक, अरुण पासवान, सोनू मल्लिक समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है