Dhanbad News: एसएनएमएमसीएच में इलाजरत महिला मरीज की मौत होने के बाद रविवार की रात परिजनों ने गायनी विभाग में जमकर हंगामा किया. आक्रोशित परिजनों ने गायनी विभाग के चिकित्सकों के साथ अभद्रता भी की. सूचना पर पहुंची सरायढेला पुलिस ने किसी तरह समझा बुझा कर मामला शांत कराया. बाद में मृतका के परिजन शव को अपने साथ लेकर चले गये. अस्पताल के गायनी विभाग में लगभग दो घंटे तक हंगामा चलता रहा. इससे अस्पताल में अन्य मरीजों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ा.
क्या है मामला :
पाथरडीह मोहन बाजार निवासी मुन्ना कुमार की पत्नी पूजा देवी (25 वर्ष) को रविवार की सुबह एसएनएमएमसीएच के गायनी विभाग में भर्ती कराया गया था. पाथरडीह स्थित एक अस्पताल में शनिवार को पूजा देवी ने बच्चे को जन्म दिया. प्रसव के बाद ब्लीडिंग नहीं रुक रही थी. ऐसे में उसे रविवार की सुबह एसएनएमएमसीएच रेफर कर दिया गया. परिजनों के अनुसार सुबह से शाम हो गयी, लेकिन उसकी ब्लीडिंग नहीं रुक रही थी. पति मुन्ना कुमार के अनुसार कई बार चिकित्सकों से पत्नी को रिम्स रेफर करने का आग्रह किया. शाम के वक्त ब्लीडिंग और बढ़ गयी. चिकित्सकों से कहने पर बार-बार इंतजार करने का आश्वासन मिला, लेकिन इलाज नहीं किया गया. पूरे मामले में अस्पताल प्रबंधन ने बताया कि महिला मरीज की स्थिति पहले से गंभीर थी. इस संबंध में परिजनों को जानकारी दे दी गयी थी. हंगामा करने वालों में कुछ लोग नशे में धुत थे. वे कुछ भी सुनने को तैयार नहीं थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है