Dhanbad News : कतरास बाजार के हटिया में नगर निगम के राजस्व वसूली कार्यालय के अंदर रंगदारी को लेकर तोड़फोड़ की गयी. बुधवार की देर शाम को तोड़फोड़ करते हुए कार्यालय के हजारों रुपये के सामान छतिग्रस्त कर दिये. कटी हुई रसीद फाड़ दी गयी. घटना की शिकायत कतरास थाना में राजस्व वसूली करने वाले गणेश महतो ने दी है. आरोप राजबाड़ी रोड निवासी दुखन महतो पर लगाया है. कहा है कि रंगदारी नहीं देने पर गोली मारने की धमकी भी दी गयी. पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है