Dhanbad News : तोपचांची प्रखंड के मदैयडीह गांव निवासी सामाजिक कार्यकर्ता प्रभाष मंडल व गृहिणी लक्खी देवी की पुत्री वंदना कुमारी मंडल ने पहली बार में झारखंड सिविल सेवा परीक्षा में 170वा रैंक लाकर तोपचांची का मान बढ़ाया है. वंदना ने बताया कि प्राथमिक शिक्षा विद्या ज्योति पब्लिक स्कूल तोपचांची, मैट्रिक टीएपी उच्च विद्यालय मानटांड़ से किया. उसके बाद इंटर से एमए तक की पढ़ाई एसएसएलएनटी कॉलेज धनबाद से की. उसके बाद ग्रुप डिस्कशन व सेल्फ स्टडी से सफलता प्राप्त की. अपनी सफलता का श्रेय उन्होंने अपने माता-पिता को देते हुए बताया कि माता और पिता ने मुझे कभी हारने नहीं दिया. वंदना को श्रम एवं नियोजन विभाग प्राप्त हुआ है.
तैयारी करने वालों को दिया संदेश
वंदना ने बताया कि सफलता प्राप्त करने के लिए उन्होंने सोशल मीडिया का सही तरीके से इस्तेमाल किया. यूट्यूब में फ्री क्लासेस की. उससे फ्री नोट्स निकालकर पढ़ा. कहा कि प्रतियोगी संयम रखकर ईमानदारी से मेहनत करे तो सफलता मिल ही जाती है. कहा कि सोशल मीडिया का सही तरीके से इस्तेमाल करने से बहुत मदद मिलती है. बेटी की सफलता पर पिता प्रभाष मंडल ने कहा कि बेटी की पढ़ाई में मैंने कभी बाधा नहीं आने दी. आज खुश हूं कि मेरी बच्ची ने सफलता हासिल की.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है