24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News : मॉनसून की दस्तक से सब्जियों की कीमतों में उछाल, जेब पर बोझ

मंडियों में टमाटर, नेनुआ से लेकर करेला तक महंगा

लगातार हो रही बारिश से सब्जियों की कीमतों में जबरदस्त उछाल आया है. बारिश के कारण खेतों से मंडियों तक सब्जियों की आपूर्ति प्रभावित हो रही है. इसका सीधा असर थोक और खुदरा बाजार पर पड़ा है. धनबाद सहित आसपास के इलाकों में टमाटर,नेनुआ, भिंडी, परवल, लौकी, करेला जैसी हरी सब्जियां महंगी हो गई हैं. इससे आम लोगों के बजट पर असर पड़ रहा है. पिछले 10 दिनों में टमाटर की कीमत 40 से बढ़कर 50-60 रुपये प्रति किलो पहुंच गयी है. भिंडी 40 रु, परवल 60 रु और करेला 60 रु प्रति किलो बिक रहे हैं. दुकानदारों का कहना है कि बारिश के कारण खेतों में पानी भर गया है. इससे खेतों में ही लगभग फसल गल गयी है. बैंगलुरु, राजयपुर, नासिक से टमाटर, खीरा, फुलगोभी, धनिया पत्ता आ रहा है. इसके अलावा बंगाल से भी हरी सब्जी आ रही है. एक तो उत्पाद कम है, ऊपर से ट्रांसपोर्टेशन चार्ज भी लग रहा है. लिहाजा हरी सब्जी महंगी हो गयी है.

किलो की जगह पाव में सब्जी खरीद रहे हैं लोग

महंगाई से परेशान उपभोक्ता अब कम मात्रा में सब्जी खरीदने लगे हैं. किलो की जगह लोग पाव में अब सप्ताह में दो-तीन बार ही सब्जी खरीदनी पड़ रही है. कोशिश रहती है कि एक ही सब्जी से दो दिन काम चलाया जाये. इससे परिवार के बजट को नियंत्रित रखने में थोड़ी राहत मिल रही है.

अगस्त तक सब्जी की कीमत में रहेगी उछाल

सब्जी के होलसेल कारोबारी के अनुसार लगातार हो रही बारिश के कारण सब्जी की कीमत बढ़ी है. मॉनसून के समय हर साल सब्जी की कीमत बढ़ती है. जून, जुलाई व अगस्त के अंत तक सब्जी के भाव तेज रहे हैं. इसके बाद सब्जी में गिरावट आने लगेगी.

सब्जी की कीमत पर एक नजर

सब्जी 10 दिन पहले आज का भावटमाटर 40 रु 50-60 रु

लौकी 30 रु 40-50 रु शिमला मिर्च 120 रु 160 रु

पटल भागलपुर 40 रु 60 रु बैगन 40 रु 60 रु

भिंडी 40 रु 40 रु खीरा 40 रु 60 रु

नेनुआ 40 रु 60 रु धनिया पत्ता 200 रु 300 रु

फुलगोभी 30 रु 40-50 रु पीसनोट : कीमत रुपये प्रति किलो है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel