Dhanbad News: अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद जिला इकाई ने निकाली रैली Dhanbad News: करगिल विजय दिवस की स्मृति में शनिवार को अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद्, जिला इकाई की ओर से शौर्यांजलि रैली निकली गयी. यह रैली दुर्गा मंडप स्टील गेट से शुरू होकर रणधीर वर्मा चौक होते हुए गोल्फ ग्राउंड पहुंची. इस दौरान भारत माता की जय व वंदे मातरम” के नारों के साथ कारगिल युद्ध में शहीद हुए अमर जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी. इस गौरवपूर्ण आयोजन में धनबाद जिले के 100 से अधिक पूर्व सैनिक व उनके परिवार के सदस्यों ने हिस्सा लिया. आयोजन को सफल बनाने में महासचिव डिम्पज कुमार, मातृ शक्ति अध्यक्षा निर्मला सिंह, मंजू वर्मा, पिंकी श्रीवास्तव, रूबी बरनवाल, भवानी पाठक, चंदा देवी आदि ने अहमद भूमिका निभायी. कार्यक्रम के अंत में सभी शहीदों को सामूहिक रूप से नमन किया गया और उनके बलिदान को सदैव स्मरण रखने का संकल्प लिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है