अनियमित बिजली आपूर्ति के खिलाफ बीसीसीएल के कांटापहाड़ी सबस्टेशन पर वेस्ट मोदीडीह के ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया. ग्रामीणों को समझाने पहुंचे विद्युत अभियंता रितेश कुमार की ग्रामीणों ने पिटाई कर दी, जिससे सबस्टेशन पर मौजूद कर्मियों में दहशत का माहौल बना गया. अधिकारी की पिटाई की सूचना पर बीसीसीएल अधिकारी सबस्टेशन पहुंचे और एकेडब्ल्यूएमसी, सलानपुर तथा रामकनाली कोलियरी एवं परियोजना जाने वाली बिजली को शटडाउन कर दिया. समाचार लिखे जाने तक विद्युत आपूर्ति ठप है. इससे बीसीसीएल के उत्पादन पर असर पड़ा है. सूचना पर अंगारपथरा ओपी पुलिस, बाघमारा एसडीपीओ तथा सीआइएसएफ के जवान पहुंचे, जिसे देख ग्रामीण भाग गये.
क्या है मामला
अनियमित विद्युतापूर्ति के खिलाफ वेस्ट मोदीडीह के ग्रामीण अंगारपथरा कांटापहाड़ी स्थित बीसीसीएल के सबस्टेशन पहुंचे और विद्युत आपूर्ति के स्विचों को ऑफ कर दिया. उसके बाद नारेबाजी की. लाइन कट जाने की सूचना पर विद्युत अभियंता रितेश कुमार ने पहुंच कर लोगों को समझाने की कोशिश की. उसी क्रम में आंदोलनकारियों से बहस हो गयी, जो मारपीट में बदल गयी. ग्रामीणों का आरोप था कि आपूर्ति को हमेशा प्रबंधन के इशारे पर बाधित कर दिया जाता है. 16 से 20 घंटे बस्ती एवं कॉलोनी की बिजली बिना किसी कारण के काट दी जाती है, जबकि विद्युत अभियंता का कहना था कि लगातार वर्षा होने के कारण जगह-जगह पर फॉल्ट हो गया है, जिसकी मरम्मत के लिए बिजली काटी गयी. इधर, अधिकारी की पिटाई की खबर पर कतरास क्षेत्र के महाप्रबंधक उत्खनन संजय सिंह, कोल माइंस ऑफिसर्स एसोसिएशन के कतरास एरिया अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार सिंह, सचिव सिद्धार्थ केसरी, उमंग ठक्कर व यूनियन से जुड़े लोग पहुंचे और घटना की जानकारी ली.पांच नामजद व कई अन्य के खिलाफ थाने में शिकायत
अंगारपथरा ओपी को दिये गये अपने शिकायत में अभियंता ने मारपीट करने, विद्युत आपूर्ति को अनाधिकार रूप से संबंध विच्छेद करने, सीसीटीवी कैमरा तथा विद्युत उपकरण को क्षतिग्रस्त करने का आरोप लगाया. इसमें संगीत सिंह, राजेश तिवारी, पंकज रवानी, विष्णु धोबी, बिट्टू कुमार व अन्य अज्ञात पर जानलेवा हमला करने. गले से सोने की चेन, 5 हजार नगद तथा जरूरी कागजात की छिनतई कर क्षतिग्रस्त करने का आरोप लगाया है. शिकायत के आलोक में पुलिस छानबीन कर रही है.न्याय नहीं मिलने तक विद्युतापूर्ति ठप रहेगी : सीएमओएआइ
घटना की निंदा करते हुए कोल माइंस ऑफिसर्स एसोसिएशन के कतरास एरिया अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि अधिकारी के साथ मारपीट करना कानूनी अपराध है. न्याय नहीं मिलने तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी. पुलिस व वरीय अधिकारियों से मिल कर न्याय की मांग करेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है