Dhanbad News : खरखरी बस्ती सहित आसपास के क्षेत्रों में विगत तीन महीनों से जारी लो वोल्टेज बिजली आपूर्ति व अनियमित जलापूर्ति की समस्या से परेशान ग्रामीणों का आक्रोश शनिवार को फूट पड़ा. दर्जनों की संख्या में जुटे ग्रामीणों ने खरखरी कोलियरी चानक परिसर में एकत्र होकर कोलियरी प्रबंधन के खिलाफ प्रदर्शन किया. नेतृत्व कर रहे सामाजिक कार्यकर्ता शेख डबलू ने बताया कि खरखरी बस्ती समेत कई इलाकों में बिजली की स्थिति बदतर हो गयी है. लो वोल्टेज के कारण परेशानी हो रही है. खरखरी बस्ती, नारायण धौड़ा, खरखरी श्रमिक क्वार्टर सहित अन्य इलाकों में जलापूर्ति की स्थिति भी अत्यंत खराब है. मौके पर पहुंचे कोलियरी प्रबंधक नीलम राजू एक्का ने प्रदर्शनकारियों से वार्ता की. इस दौरान अभियंता को बुलाकर समस्या की जानकारी दी. जांच के बाद अभियंता ने माना कि इलाके में लो वोल्टेज की समस्या तकनीकी कारणों से बनी हुई है. उन्होंने भरोसा दिलाया कि इस समस्या को दूर करने के लिए 700 केवी का नया ट्रांसफॉर्मर लगाने की प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी. एक सप्ताह के अंदर लो वोल्टेज की समस्या दूर करने का आश्वासन दिया. प्रदर्शन में चंडी ग्याली, राजेन्द्र रजक, राजू रवानी, सुनील बाउरी, विशाल बाउरी, मोहन बाउरी, समीर ग्याली, मनीर खान, शेख आज़ाद, शेख अमजद, शेख छोटू, शेख सरफु, शेख कुर्बान, शेख हासिम, साधु बाउरी आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है