पुटकी थाना अंतर्गत लोयाबाद पावर हाउस मस्जिद में शुक्रवार को नमाज के बाद नमाजियों के दो गुटों में हिंसक झड़प हो गयी. इसमें दोनों गुटों के आधा दर्जन लोग घायल हो गये. घायलों में लोयाबाद रेलवे स्टेशन मुहल्ले के सैफू खान (23) व लल्लू अंसारी (42) व पावर हाउस के बिट्टू अंसारी (20) व शेरू अंसारी (23), लल्लू, इरशाद कुरैशी, प्यारे आदि शामिल हैं. सभी का इलाज कराया जा रहा है. स्थिति की गंभीरता को देख पुटकी व लोयाबाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची व स्थिति को नियंत्रित किया.
क्या है मामला :
जानकारी के अनुसार घटना की पृष्ठभूमि मुहर्रम के बाद चेहल्लुम के मिलाद- कुरआनखानी के दिन की है. उस दिन बैठने को लेकर पहले छोटे छोटे बच्चों में लड़ाई हुई थीं. इसमें बड़े भी उलझ गये. दो पक्षों में कहासुनी व बहस बाजी हो गयी थी. उस समय किसी तरह मामले को सलटाया गया था, लेकिन दोनों गुट मौके का इंतजार का इंतजार में थे. शुक्रवार को मारपीट की वारदात के पश्चात पावर हाउस अंजुमन मामले को सुलझाने में सक्रिय है. शुक्रवार को मस्जिद में 100 से ज्यादा नमाजी जुटे थे. नमाज के बाद जैसे ही मस्जिद से बाहर निकले दोनो गुटों ने रॉड, डंडे, मोटरसाइकिल का सेफ्टी चेन चलाने लगे. कई लोगों ने बीच बचाव का प्रयास किया. कोई किसी की सुनने को तैयार नहीं था. घटना से भगदड़ की स्थिति बन गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है