मैथन व धनबाद में बिजली समस्या की वजह से शहर में पेयजल संकट की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. आये दिन मैथन स्थित इंटकवेल की बिजली घंटों गुल रहने से धनबाद तक समय पर रॉ वाटर नहीं पहुंच पा रहा है. वहीं धनबाद के भेलाटांड़ स्थित वाटर ट्रीटमेंट प्लांट (डब्ल्यूटीपी) में कुछ दिनों से लगातार हाइ वोल्टेज की समस्या से शहर में जलापूर्ति प्रभावित हो रही है. सोमवार को भी मैथन में घंटों बिजली गुल रहने की वजह से मोटर बंद रहा. ऐसे में मंगलवार को जरूरत से कम पानी पहुंचा. इस वजह से धनबाद शहरी क्षेत्र के पांच जलमीनारों से जलापूर्ति ठप रही. इनमें भूदा, बरमसिया, धनसार, चीरागोड़ा व भूली शामिल है. जलापूर्ति ठप रहने से इन इलाकों में रहने वाले लोगों को मंगलवार को पेयजल संकट का सामना करना पड़ा.
नहीं चला ट्रीटमेंट प्लांट का मोटर :
मंगलवार की शाम से देर रात तक धनबाद के भेलाटांड़ स्थित वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में हाइ वोल्टेज की समस्या बनी रही. इस दौरान ट्रीटमेंट प्लांट का मोटर नहीं चला. ऐसे में बुधवार को भी शहर के विभिन्न जलमीनारों से जलापूर्ति प्रभावित रहने की संभावना पेयजल व स्वच्छता विभाग के अधिकारियों ने जतायी है. बता दें कि मैथन से धनबाद के भेलाटांड़ स्थित वाटर ट्रीटमेंट प्लांट पहुंचने वाले रॉ वाटर का ट्रीटमेंट होता है. प्लांट में लगे मोटर के जरिए मैथन से पहुंचे रॉ वाटर की सफाइ होती है. हाइ वोल्टेज की वजह से मोटर घंटों बंद होने से समय पर जलमीनारों तक पानी नहीं पहुंच पा रहा है. यह समस्या पिछले 10 दिनों से बनी हुई है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है