Dhanbad News : निरसा के नेशनल हाइवे पर जल जमाव से आये दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं. निरसा के गोपालगंज बीएड कॉलेज के बाद जलजमाव हो गया है. यहां पानी निकासी की कोई व्यवस्था नहीं है. इसकी शिकायत लोगों ने विभाग से की, लेकिन कोई व्यवस्था नहीं की गयी. इसी तरह शानबेड़िया मोड़ से लेकर लखीमाता कोलियरी फोरलेन में भी जल जमाव हो गया है. फोर लेन में करीब दो फीट पानी भर गया है. इसके कारण करीब 100 से अधिक घरों में पानी घुस गया है. स्थानीय लोगों ने नेशनल हाइवे के कंसल्टेंट पदाधिकारी सहित अन्य से संपर्क करने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीणों का आरोप है किसी ने फोन नहीं उठाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है