Dhanbad News : सिनीडीह जिंक कॉलोनी स्थित कामेश्वर धाम शिव मंदिर में सात दिवसीय श्री शिव महापुराण कथा का आरंभ मंगलवार की रात को हुआ. कथा वाचक वाराणसी के आचार्य कन्हैया द्विवेदी महाराज ने भगवान शिव महिमा बतायी. आचार्य द्विवेदी महाराज ने नारी शक्ति के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भारतवर्ष में स्त्री के बिना कोई भी कार्य पूर्ण नहीं होता है. जहां स्त्री का सम्मान होता है, वहां देवता का वास होता है, जहां उसका अपमान होता है, वहां सुख-शांति नहीं टिकती है. उन्होंने कहा कि सनातन धर्म की कल्पना भी नारी के बिना नहीं की जा सकती है. कथा के दौरान कतरास से आये कलाकारों ने हनुमान जी की जीवंत झांकी प्रस्तुत की. आयोजनकर्ताओं द्वारा मुख्य अतिथि बाघमारा विधायक शत्रुघ्न महतो को अंग-वस्त्र देकर सम्मानित किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है