24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News: रवींद्र संगीत व नजरुल गीति में विजयी प्रतिभागी पुरस्कृत

बंगाली वेलफेयर सोसाइटी की ओर से रविवार को सीएमपीएफ दुर्गा मंडप प्रांगण में संगीत प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें तीन आयु वर्गों के कुल 45 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया.

धनबाद.

बंगाली वेलफेयर सोसाइटी की ओर से रविवार को सीएमपीएफ दुर्गा मंडप प्रांगण में संगीत प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें तीन आयु वर्गों के कुल 45 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. प्रतियोगिता दो श्रेणी रवींद्र संगीत और नजरुल गीति/आधुनिक गीत पर आधारित थी. इसमें विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया. मुख्य निर्णायक की भूमिका कोलकाता के प्रसिद्ध गायक आलोक रॉय चौधरी, तापसी रॉय और सुधीर मिश्रा ने निभायी. सभी निर्णायकों को संस्था के अध्यक्ष अतनू गुप्ता, सचिव गोपाल भट्टाचार्य और सांस्कृतिक सचिव सुतापा सेनगुप्ता ने अंगवस्त्र और स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया.

प्रतियोगिता में यह हुए विजेता

रवींद्र संगीत :

ग्रुप ए (पांच से 10 वर्ष) : प्रथम देवद्रिता डे, द्वितीय अदित्री बिरुआ, तृतीय आराध्या धर.

ग्रुप बी (11 से 18 वर्ष) : प्रथम अरात्रिका साहा, द्वितीय सुरंजना मोहंती व तृतीय प्रणब हलदर.

ग्रुप सी (18 वर्ष व अधिक) : प्रथम तमाली मित्रा, द्वितीय मंजुश्री रॉय.

नजरुल गीति/आधुनिक गीत :

ग्रुप ए (पांच से 10 वर्ष) : प्रथम सान्वी मिश्रा, द्वितीय साक्षी दास.

ग्रुप बी (11 से 18 वर्ष) : प्रथम अनिका चटर्जी, द्वितीय सायना घोष व तृतीय अरात्रिका साहा.

ग्रुप सी (18 वर्ष व अधिक) : प्रथम भाग्यश्री चौधरी, द्वितीय कृष्णा बनर्जी, तृतीय पियाली मित्रा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel