Dhanbad News : नाग पंचमी पर भागा स्थित नाग देवी देवस्थानम का 33वां दो दिवसीय वार्षिक महोत्सव सोमवार को धूमधाम के साथ शुरू हुआ. सोमवार को पहले दिन मंदिर में गणेश पूजन के साथ ध्वजारोहण, गो पूजन, हवन, श्रीनारायण भोज का आयोजन किया गया. भक्तों के लिए मां दुर्गा, नागेश्वरी का मंगल पाठ किया गया. इस अवसर पर मंदिर के संस्थापक श्याम सुंदर अग्रवाल, राजकुमार अग्रवाल, श्याम सुंदर मोदी, पंकज अग्रवाल, वीरेंद्र सिंह, राजू ठकराल, रमण मुरारका, इकबाल सिंह, रितेश सिंह, रोहित सिंह, रामरेंद्र मिश्रा, नगेंद्र अग्रवाल, पूनम देवी आदि थे. मंगलवार को संध्या भजन कीर्तन का आयोजन किया जायेगा. इससे पूर्व कन्या पूजन, दीप्ति पूजन, 56 भोग, सवामणी भोग आदि लगाया जायेगा. महोत्सव को लेकर मंदिर को भव्य रूप से सजाया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है