जमीन व घर देने के नाम पर ठगी करने के मामले में मंगलवार को धनसार पुलिस ने मनईटांड़ के भवतारिणी पथ की रहने वाली पूजा कुमारी को गिरफ्तार किया है. न्यायालय में प्रस्तुत करने के बाद उसे जेल भेज दिया गया. वहीं इस मामले में आरोपी पति आशीष कुमार गुप्ता फरार है. जानकारी के अनुसार पुलिस ने कोयला नगर के समीप से पूजा कुमारी को गिरफ्तार किया है. वह कुछ दिनों से अपना घर बदलकर कुसुम विहार में किराये के मकान में रह रही थी. मंगलवार को अपने बच्चे को स्कूल छोड़ने के लिए कोयला नगर गयी थी. इसी दौरान पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया. पूजा कुमार और उसके पति आशीष कुमार गुप्ता पर जमीन व घर दिलाने के नाम पर गांधी नगर के बीपी सिन्हा नर्सिंग होम के समीप रहने वाले अंजनी कुमार चौबे से 57 लाख रुपये की ठगी करने का मामला धनसार थाना में दर्ज है.
खुद को प्रॉपर्टी डीलर बता की ठगी :
अंजनी कुमार चौबे ने अपनी शिकायत में कहा है कि जमीन व घर खरीदने के सिलसिले में उसकी मुलाकात आशीष कुमार गुप्ता से हुई थी. उसने खुद को प्रॉपर्टी डीलर बताया था. 2023 में कुर्मीडीह मौजा अंतर्गत एक जमीन का सौदा हुआ. इसकी कीमत 25 लाख रुपये थी. आशीष ने दूसरे की जमीन दिखाकर अलग-अलग तिथियों में उनसे 25 लाख रुपये ले लिया. जब उन्हें ठगी करने की जानकारी हुई, तो उन्होंने आशीष से संपर्क किया. बाद में आशीष ने अपना घर और जमीन बेचने की बात कही. जमीन और घर उसकी पत्नी पूजा कुमारी के नाम पर था. आशीष व उसकी पत्नी पूजा ने घर और जमीन की कुल कीमत 32 लाख रुपये बतायी. उनके कहें अनुसार विभिन्न माध्यमों से 25 लाख के अलावा 32 लाख रुपये दे दिया. बाद में पता चला कि उक्त जमीन और घर बैंक में गिरवी है. बाद में दोनाें पति और पत्नी गांधी नगर छोड़ कर फरार हो गये. बाद में 20 जून, 2024 को दोनों के खिलाफ धनसार थाने में मामला दर्ज किया गया.आशीष के खिलाफ अन्य थानों में भी दर्ज हैं ठगी के मामले :
पुलिस के अनुसार जांच में इस बात की पता चला है कि आशीष के खिलाफ बाघमारा, धनबाद समेत अन्य थानों में भी विभिन्न लोगों से ठगी करने का मामला दर्ज है. सभी मामलों में पुलिस उसकी तलाश कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है