Dhanbad News: एग्यारकुंड नीमडंगाल के रहने वाले कृष्णा बाउरी की पत्नी का मंगलसूत्र सोमवार की दोपहर एनएच पर दिनदहाड़े साधु के वेश में आये चार अपराधियों ने छीन लिया. घटना के बाद भाग रहे अपराधियों को कुल्टी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार अपराधियों में अर्जुन नाथ व आलम नाथ (देहरादून, उत्तराखंड) तथा मनोहर नाथ व सरयू सिंह (सोनीपत, हरियाणा का रहने वाला है. अपराधियों की कार (यूके07टीइ0668) पुलिस ने जब्त कर ली है. कुल्टी पुलिस ने चारों अपराधियों को आसनसोल कोर्ट में प्रस्तुत किया. अपराधियों ने दामागोड़िया रेलवे पुल के पास घटना को अंजाम दिया. अपराधियों ने मुगमा क्षेत्र में उद्योग चलाने वाले एक उद्योगपति को भी लूटने का प्रयास किया.
पूजा करने सपरिवार कल्याणेश्वरी मंदिर गये थे कृष्णा
कृष्णा बाउरी अपनी पत्नी व बच्चों के साथ पुराना कल्याणेश्वरी मंदिर पूजा करने गये. लौटने के दौरान घटना हुई. कृष्णा बाउरी ने तत्काल चौरंगी ओपी में शिकायत की. कालीमंडा कुमारधुबी निवासी विश्वनाथ दास के गले से अपराधियों ने सोने की चेन छीनने का प्रयास किया. घटना के बाद बंगाल पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाते हुए चारों अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. कुल्टी पुलिस ने चारों अपराधियों को कोर्ट में प्रस्तुत कर तीन दिनों का रिमांड मांगा, लेकिन कोर्ट ने दो दिन का रिमांड दिया है. पुलिस अपराधियों से पूछताछ करेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है