सूर्या हाइलैंड महिला समिति की ओर से आयोजित सावन उत्सव में जमकर धमाल मचा. पारंपरिक परिधान में महिलाएं कार्यक्रम में शामिल हुईं. उनके बीच विभिन्न प्रतियोगिताएं हुई. संगीत में महिलाओं ने जमकर मस्ती की. कार्यक्रम के दौरान महिलाओं ने सावन के गीत गायें और झूले का आनंद भी उठाया. कार्यक्रम में पुनिता, प्रियंका, संगीता, कुसुम, निक्की, प्रिया, बिंदी, रूबी, रिंकी, मोनिका, पुष्पलता आदि मौजूद थीं.
कर्ण गोष्ठी महिला समूह ने मनाया सावन मिलन उत्सव :
कर्ण गोष्ठी महिला समूह धनबाद की महिलाओं ने बलियापुर रोड स्थित एक रेस्टोरेंट में सावन मिलन का उत्सव धूमधाम से मनाया. हरी-हरी साड़ियों में महिलाओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया. गीत, नृत्य एवं रोचक खेल के संग महिलाएं सावन के गीत पर झूमीं. प्रतियोगिताओं की विजेताओं को पुरस्कृत किया गया. सभी सुहागिनों को सिंदूर-बिंदी देकर अमर सुहाग की शुभकामना दी गयी. मौके पर ममता दास, ज्योति वर्मा, दीपिका कर्ण, कल्पना वर्मा, दिव्या, मनीषा निधि, सुव्रता चौधरी, मिनाक्षी, रमिता दास, उषा दत्त, वंदना दास, स्नेहा सुमन, श्वेता सुमन, शम्मी कर्ण, सुषमा कर्ण, तनुजा कर्ण, कंचन वर्मा, रेखा कर्ण, रचना, ज्योति एवं कई बच्चों ने शामिल हो कार्यक्रम को शानदार बनाया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है