नावाडीह स्थित श्री सिटी सोसाइटी एक की महिलाओं ने गुरुवार को सावन महोत्सव मनाया. कार्यक्रम में सोसाइटी की महिलाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और विभिन्न प्रतियोगिताओं के माध्यम से सावन के रंग बिखरे. मुख्य आकर्षण म्यूजिकल चेयर, रंगारंग प्रस्तुति, पारंपरिक नृत्य, मेहंदी प्रतियोगिता और सावन क्विज रही. सभी प्रतिभागियों ने पारंपरिक परिधान में सज-धज कर कार्यक्रम में भाग लिया और उत्सव का आनंद उठाया. मौके पर किरण सिंह, अन्नु सिंह, पूजा पांडे, रागिनी देवी, ममता सिंह, दानी मुखर्जी, मंजू सिंह, प्रमिला देवी, आशा सिंह, प्रगति सिंह, शकुंतला देवी, आशा कुमारी आदि थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है