Dhanbad News: मंदरा व गणेशपुर की महिलाओं ने रोजगार सहित विभिन्न मांगों को लेकर शुक्रवार को बीसीसीएल बरोरा एरिया की एएमपी कोलियरी में कार्यरत संजय उद्योग आउटसोर्सिंग कंपनी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. इस दौरान मांगों को लेकर महिलाओं डेको के व्यू प्वाइंट में प्रदर्शन किया. प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए महिलाएं धरना पर बैठ गयीं. इससे छह तक कंपनी की ट्रांसपोर्टिंग ठप रही. बाद में बरोरा जीएम पीयूष किशोर के आश्वासन पर आंदोलन समाप्त हुआ.
मांगें पूरी नहीं की गयी, तो होगा चक्का जाम :
महिलाओं ने आउटसोर्सिंग कंपनी पर हैवी ब्लास्टिंग करने व प्रदूषण फैलाने का आरोप लगाया. कहा कि धूल कण से लोग बीमारियों के शिकार हो रहे हैं. जल छिड़काव नहीं किया जाता है. स्थानीय लोगों को कंपनी रोजगार नहीं दे रही है. इससे ग्रामीणों में आक्रोश है. महिलाओं ने कहा कि मांगें पूरी नहीं की गयी, तो चक्काजाम किया जायेगा. मौके पर चम्पा देवी, पूनम देवी, कविता देवी, प्रमिला देवी, लक्ष्मी देवी, मलवा देवी, रेशमी कुमारी, रिकी कुमारी, राज देवी, पूनम कुमारी, मंजू देवी आदि शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है