Dhanbad News : एमपीएल कामगार यूनियन की बैठक निरसा गुरुदास भवन में महेश मंडल की अध्यक्षता में हुई. यूनियन के सचिव महेश मंडल ने कहा कि पिछले दिनों पहले जो 10 सूत्री मांग पत्र एमपीएल को दिया गया था, जिस पर एमपीएल ने कोई पहल नहीं की है. कहा कि इसके लिए दो अगस्त से बेमियादी आंदोलन किया जायेगा. बैठक में केशव तिवारी, चंदन मंडल, प्रभु सिंह, मनोज मंडल, हराधन बाउरी, शंभु सिंह, शमीम अथर, आनंद महतो, विकास सिंह, विकास मंडल, मनोज मोदी, शिशिर मंडल, मुन्ना यादव, रंजीत दे, तुलसी तिवारी, सिकंदर ठाकुर, संजय दुबे संजय महतो आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है