22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News : एसएनएमएमसीएच के सरकारी केंद्र में एक्स-रे सेवा ठप

प्लेट खत्म होने पर कागज पर प्रिंट कर दी जा रही थी एक्स-रे इमेज

शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एसएनएमएमसीएच) के रेडियोलॉजी विभाग अंतर्गत संचालित एक्स-रे सेवा गुरुवार को ठप हो गयी. केंद्र में लगा प्रिंटर खराब होने के बाद सेवा ठप है. एक्स-रे सेवा बंद होने से गुरुवार को कई मरीज जांच कराये बिना ही लौट गये. वहीं कई मरीजों ने अस्पताल परिसर स्थित पीपीपी मोड पर संचालित मणिपाल हेल्थ मैप केंद्र जाकर एक्स-रे कराया. बता दें कि रेडियोलॉजी विभाग के सरकारी एक्स-रे केंद्र में दो माह पूर्व प्लेट खत्म होने पर ग्लॉसी पेपर पर इमेज प्रिंट कर मरीजों को दिया जा रहा है. प्रिंटर के खराब होने से गुरुवार से यह सेवा भी ठप हो गयी है. हालांकि, अस्पताल प्रबंधन ने प्रिंटर में आयी खराबी को जल्द दुरुस्त कर एक्स-रे सेवा बहाल करने का दावा किया है.

एसएनएमएमसीएच में मरीज से मिल पायेंगे सिर्फ दो अटेंडेंट :

एसएनएमएमसीएच में मरीजों से सिर्फ दो अटेंडेंट मिल पायेंगे. अस्पताल में भीड़ कम करने को लेकर स्वास्थ्य निदेशक डॉ सीके शाही द्वारा जारी किये गये आदेश के आलोक में एसएनएमएमसीएच के वरीय अस्पताल प्रबंधक डॉ चंद्रशेखर सुमन ने गुरुवार को इस संबंध में निर्देश जारी किया है. इसके अनुसार अस्पताल में सिर्फ दो अटेंडेंट काे एंट्री देनी है. एक-एक कर अटेंडेंट को मरीज से मिलने दिया जायेगा. नये नियम को प्रभावी तरीके से लागू करने की जिम्मेवारी सुरक्षा गार्ड, वार्ड की हेड नर्स व अटेंडेंट की होगी. मरीजों के पास एक से ज्यादा अटेंडेंट होने पर हेड नर्स व अटेंडेंट को इसकी सूचना सुरक्षा कर्मियों को देनी है. सुरक्षाकर्मी एक से ज्यादा अटेंडेंट को वार्ड से बाहर निकालेंगे. विभिन्न विभागों के एचओडी इसकी मॉनिटरिंग करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel