कोयला मंत्रालय के निर्देशानुसार अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में ‘योग से योग्य’ शीर्षक के अंतर्गत सात दिवसीय योग बूट कैंप की शुरुआत शनिवार को बीसीसीएल मुख्यालय कोयला भवन से हुई. उद्घाटन व कार्यक्रम की अध्यक्षता बीसीसीएल के निदेशक (मानव संसाधन) मुरली कृष्ण रमैया ने किया. उन्होंने कहा कि योग मात्र शारीरिक क्रिया नहीं, बल्कि यह एक समग्र जीवन शैली है, जो व्यक्ति को अनुशासन, आत्मनियंत्रण और संतुलन की दिशा में अग्रसर करता है. योग को अपनाने से कार्यक्षमता और ऊर्जा में उल्लेखनीय वृद्धि होती है. इसलिए उन्होंने ने सभी को इसे उत्साहपूर्वक अपनाने की अपील की. बता दें कि अभियान की शुरुआत के साथ ही बीसीसीएल मुख्यालय कोयला भवन, सेंट्रल हॉस्पिटल व कंपनी के सभी 13 क्षेत्रों बरोरा, सिजुआ, लोदना, कुसुंडा, वाशरी डिवीजन आदि में भी योग शिविरों का आयोजन किया गया. सभी क्षेत्रों में अधिकारियों, कर्मचारियों और स्थानीय कर्मियों ने सक्रिय सहभागिता दिखायी. धनबाद के योग प्रशिक्षक सुमन आदर्शी के निर्देशन में प्रतिभागियों को सरल एवं वैज्ञानिक विधियों से योगाभ्यास कराया गया. सत्रों में प्रार्थना, योगासन, प्राणायाम और ध्यान सहित योग के सभी प्रमुख पहलुओं को शामिल किया गया.
21 जून को होगा समापन :
यह योग शिविर प्रतिदिन निर्धारित समय और स्थान पर 20 जून तक जारी रहेगा, ताकि अधिकाधिक अधिकारी एवं कर्मचारी इस अभियान से जुड़कर लाभान्वित हो सकें. सात दिवसीय इस अभियान का समापन 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के दिन विशेष आयोजन के साथ किया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है