धनबाद.
झारखंड सरकार ने राज्य के सरकारी प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों, प्रधानाध्यापकों के अंतर जिला स्थानांतरण के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी है. इसके लिए समय-सीमा निर्धारित कर दी गई है. सरकार की अधिसूचना के अनुसार, शिक्षकों को 21 जून 2025 तक ऑनलाइन आवेदन करना होगा. इसके बाद जिला शिक्षा पदाधिकारी व जिला शिक्षा अधीक्षक 26 जून तक ऑनलाइन आवेदनों का सत्यापन करेंगे. राज्य स्थानांतरण समिति द्वारा अनुमोदन एवं राज्य स्तरीय सत्यापन 27 जून से 11 जुलाई 2025 तक किया जाएगा. इसके लिए पोर्टल के माध्यम से माध्यम से आवेदन किए जा रहे हैं. सरकार ने सभी जिलों के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे स्थानांतरण से संबंधित अद्यतन सूचना को प्रचारित करें और सुनिश्चित करें कि सभी शिक्षक समय पर आवेदन कर सकें.टाउन हॉल में समग्र शिक्षा अभियान का प्रशिक्षण आज
समग्र शिक्षा अभियान के तहत शनिवार को न्यू टाउन हॉल में एक दिवसीय प्रशिक्षण सह समीक्षा कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. यह प्रशिक्षण सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक चलेगा. इसमें जिला शिक्षा पदाधिकारी-सह-जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, धनबाद के निर्देशानुसार सभी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारियों, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारियों, संकुल समन्वयकों, प्रधानाध्यापकों एवं कक्षा शिक्षकों की भागीदारी अनिवार्य होगी. प्रशिक्षण में प्रोजेक्ट रेल से संबंधित बिंदुओं जैसे पूर्व रेल रिपोर्ट का प्रस्तुतीकरण, स्प्लिट सिलेबस, लो कॉस्ट-हाई कॉस्ट टीएलएम निर्माण, छात्रों व शिक्षकों की उपस्थिति आदि बिंदुओं पर चर्चा होगी. विद्यालय स्तर पर गतिविधियों का विश्लेषण और आगामी दिशा-निर्देशों पर भी चर्चा की जाएगी. कार्यक्रम में उपायुक्त, डीइओ और डीएसइ, एडीपीओ, एपीओ, सभी बीइइओ, बीआरपी, सीआरपी आदि शामिल होंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है