Dhanbad News: देवघर में जलार्पण कर लौटने के दौरान चट्टान से टकरायी बाइकDhanbad News: देवघर में बाबा बैद्यनाथधाम मंदिर जलार्पण कर लौट रहे बाइक सवार लोयाबाद के बासुदेवपुर 14 नंबर निवासी मिट्ठू पंडित (28) की शनिवार की रात नारायणपुर-जामताड़ा में सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी. मृतक मथुरा पंडित का पुत्र था. घटना में उसका एक दोस्त भी घायल है. जामताड़ा में पोस्टमार्टम के बाद रविवार को अपराह्न करीब एक बजे मिट्ठू का शव बासुदेवपुर पहुंचते ही मोहल्ले में मातम पसर गया. मिट्ठू के माता-पिता और पत्नी का रो-रो कर बुरा हाल था. मृतक की एक पुत्री तथा डेढ़ माह का एक पुत्र है. स्थानीय लोग मृतक के परिजनों को ढाढ़स बंधा रहे थे. मिट्ठू बासुदेवपुर में राशन दुकान चलाता था. वह अपने एक मित्र के साथ बाइक से बोल बम गया था. देवघर में जलार्पण के बाद शनिवार की रात लोयाबाद लौट रहा था. इसी दौरान जामताड़ा जिले के नारायणपुर के पास झपकी आने से बाइक अनियंत्रित होकर पत्थर से टकरा गयी. इससे घटनास्थल पर ही मिट्ठू की मौत हो गयी. उसका दोस्त दूर जाकर गिरा, जिससे उसकी जान बची गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है