Dhanbad News : रामकनाली ओपी अंतर्गत श्रीधरपुर में शनिवार शाम विक्रम बाउरी नामक 34 वर्षीय युवक की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गयी. बताया जाता है कि विक्रम बाउरी अक्सर अपने परिजनों से लड़ते रहता था. शनिवार को भी अपने घर में आग लगा दी थी. घर में मां-बाप, भाई, पत्नी सहित सभी सदस्यों को परेशान करता था. शाम में परिवार के लोग उसे समझाने की कोशिश कर रहे थे जिस पर युवक ने आपा खो दिया. पूरे परिवार पर कुल्हाड़ी से हमला बोलने लगा. बीच बचाव करने के क्रम में युवक को कुल्हाड़ी से गहरी चोट आ गई जिससे उसकी मौत हो गई. मृतक की पत्नी सरस्वती देवी की सूचना पर रामकनाली पुलिस घटना की छानबीन कर रही है. मृतक की माता उमा देवी है और वह आंगनबाड़ी में सहायिका है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है