23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News: प्रेम जाल में फंसा कर किशोरी को भगाने वाला युवक गिरफ्तार, भेजा गया जेल

Dhanbad News: यूपी के लखनऊ के आलमबाग का रहने वाला है आरोपी, अब तक तीन लड़कियों को भगा चुका है

Dhanbad News: सोशल साइट के माध्यम से चिरकुंडा क्षेत्र की एक 16 वर्षीया किशोरी को प्रेम जाल में फंसा कर भाग कर ले जाने के मामले में चिरकुंडा पुलिस ने किशोरी को 27 दिनों बाद बरामद कर लिया है. इस मामले में पुलिस ने आलमबाग थाना, लखनऊ (उत्तरप्रदेश) निवासी आरोपी अर्पित शर्मा को गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेज दिया. पुलिस नाबालिग लड़की को 164 का बयान दर्ज कराने व मेडिकल के लिए धनबाद भेजा है. आरोपी अर्पित शर्मा (19) आदतन इस तरह की घटना को अंजाम देता था. पुलिस की पूछताछ में उसने बताया कि अब तक वह तीन लड़कियों को भगा चुका है. इधर, नाबालिग के पिता की शिकायत चिरकुंडा थाना में आरोपी के खिलाफ बीएनएस की धारा 96 एवं 8/12 पोक्सो एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की है. इस संबंध में चिरकुंडा थानेदार रामजी राय ने बताया कि नाबालिग लड़की को बरामद कर लिया गया है. आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पीड़िता के शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

टेक्निकल सेल की मदद से पुलिस ने आरोपी को पकड़ा

इस मामले में टेक्निकल सेल की मदद से पुलिस को सफलता मिली. चिरकुंडा थानेदार रामजी राय के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने जांच में पाया कि आरोपी नाबालिग को भगाकर वाराणसी ले गया है. वहां एक होटल में काम करने लगा. उसी होटल में नाबालिग के साथ रह रहा था. उसके बाद वहां से हरिद्वार, सिहोर (मध्यप्रदेश) व गुहाटी (असम) चला गया. जब पैसा खत्म हो गया, तो वापस लखनऊ चला आया. लखनऊ से सिहोर कुरबरेश्वर धाम जाकर वहां रहने लगा. आरोपी के बराबर लोकेशन बदलने के कारण पुलिस भी परेशान थी. आरोपी का लोकेशन सिहोर मिला, तो दो दिन पूर्व एसआइ सुखदेव महतो व एसआइ लालजीत उरांव सिहोर पहुंचे लेकिन वहां से दोनों निकल चुके थे. मोबाइल लोकेशन के आधार पर पुलिस दोनों को सोमवार की शाम में चौपारण में पकड़ा और चिरकुंडा थाना लाया. पूछताछ में पता चला कि अर्पित शर्मा नाबालिग लड़की को डरा धमका कर रखता था. उसने सात जून 2025 को लड़की को उसके घर से भगा कर ले गया था. पीड़िता नौवीं की छात्रा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel