संवाददाता, दुमका जिला स्तरीय दो दिवसीय प्रतियोगिता के बाद राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए दुमका नोडल से 10 प्रतिभागियों का चयन कर लिया गया है. एसकेएमयू दुमका में आयोजित प्रतियोगिता में साहिबगंज, पाकुड़ और दुमका के 18 से 25 वर्ष के युवाओं ने इसके लिए पंजीकरण कराया था. सफल पंजीकरण के बाद 100 पंजीकृत युवाओं को दुमका स्थित विश्वविद्यालय में भाषण प्रतियोगिता के लिए बुलाया गया था. ”एक देश, एक चुनाव”” विषय पर प्रतिभागियों ने विचार व्यक्त किया. अंतिम रूप से प्रतिभागी सखी शर्मा, आयुष राज, ॠतु कुमारी, पुरुषोत्तम कुमार, संतोष सोरेन, मिलन कुमारी, नेहा भारती, रवि रंजन ठाकुर, सुनील तुरी और गौरव कुमार का चयन किया गया. कुलपति प्रोफेसर बिमल प्रसाद सिंह ने सफल प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र और प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया. अच्छा प्रदर्शन करने की उम्मीद जतायी. सफल प्रतिभागियों की घोषणा एनएसएस समन्वयक डॉ धनंजय कुमार मिश्र ने की. जूरी सदस्यों डॉ अब्दुस सत्तार, डॉ कलानंद ठाकुर, डॉ भारती प्रसाद, कुश कुमार और डॉ महाश्वेता को छात्र कल्याण अधिष्ठाता डॉ जैनेंद्र यादव ने प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया. एनएसएस के सक्रिय कार्यक्रम पदाधिकारियों को भी प्रमाण-पत्र दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है