बासुकिनाथ. राजकीय श्रावणी मेला महोत्सव 2025 में बासुकिनाथ में श्रद्धालुओं को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा देने को लेकर स्वास्थ्य विभाग सजग है. राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, झारखंड सरकार के अभियान निदेशक शशि प्रकाश झा रविवार को बासुकिनाथ पहुंचे. उन्होंने आगामी राष्ट्रीय श्रावणी मेला महोत्सव के संदर्भ में स्वास्थ्य विभाग की तैयारियों का जायजा लिया. प्रखंड प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सुनील कुमार सिंह के साथ श्रावणी मेला क्षेत्र का निरीक्षण किया. अभियान निदेशक ने कहा कि श्रावणी मेले के दौरान आने वाले श्रद्धालुओं की स्वास्थ्य सुविधा का विशेष ख्याल रहेगा. बासुकिनाथ में एक माह तक चलने वाले श्रावणी मेला की विश्व स्तर पर अपनी पहचान है. बाहर से आनेवाले शिवभक्तों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देना हमारा नैतिक दायित्व है ताकि कांवरिया यहां से बेहतर संदेश साथ लेकर जायें. मेला क्षेत्र व कांवरिया रूट में स्वास्थ्य शिविर लगाया जायेगा. स्वास्थ्य शिविर में डाॅक्टर, एएनएम, दवा, स्ट्रैचर सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी. श्रावणी मेला महोत्सव के सफल संचालन के लिए महत्वपूर्ण स्थानों में लगाए जाने वाले स्वास्थ्य शिविरों का स्थल निरीक्षण किया. श्रावणी मेला क्षेत्र सहित सम्पूर्ण कांवरिया पथ में कुल 20 स्वास्थ्य शिविर संचालित किया जाना है. इन शिविरों में अधिकांश का संचालन चौबीसों घंटे होने हैं. कांवरिया रूट तालझारी से बासुकिनाथ एवं नोनीहाट कुल 32 किलोमीटर की परिधि में स्वास्थ्य शिविर लगाया जायेगा. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ सिंह ने बताया कि कुछ स्वास्थ्य केंद्र पर एंबुलेंस एवं बाइक एंबुलेंस की सुविधा रहेगी. स्वास्थ्य शिविर को लेकर क्षेत्र में स्थानों को भी चिह्नित किया गया. शिविर स्थल का निरीक्षण, प्रतिनियुक्त चिकित्सक एवं चिकित्सा कर्मियों का रोस्टर, आवश्यक दवा की उपलब्धता, एम्बुलेंस सहित अन्य व्यवस्थाएं नियत तिथि तक पूरा कर लिए जाने का निर्देश दिया.
जरमुंडी स्वास्थ्य विभाग तैयारी में जुटा :
श्रावणी मेला में भक्तों को बेहतर चिकित्सा सुविधा देने के लिए स्वास्थ्य विभाग तैयारी में जुट गया है. सावन में प्रतिदिन हजारों भक्त सुल्तानगंज से गंगाजल लेकर बासुकिनाथ पहुंचते हैं. 150 किलोमीटर की कठिन और लंबी यात्रा के बाद श्रद्धालुओं को स्वास्थ्य संबंधी कई तरह की परेशानी होती है. इसको देखते हुए स्वास्थ्य विभाग भी श्रद्धालुओं को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा देने की तैयारियों में जुट गया है. सभी स्वास्थ्य शिविर में शिविर प्रभारी की नियुक्ति, मेला के दौरान आवश्यक दवाइयों की त्वरित आपूर्ति, पोलियो प्रतिरोधक बूथ एवं स्वास्थ्य उपकेंद्र, बासुकिनाथ में विशेष ओपीडी हेतु भी सूक्ष्म कार्ययोजना तैयार किया जा रहा है. मौके पर चिकित्सा पदाधिकारी डॉ गुफरान, जिला डाटा प्रबंधक कृष्णदेव सिंह, प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक संजीव कुमार सिन्हा, लेखा प्रबंधक प्रदीप घोष, डाटा प्रबंधक संतोष कुमार, प्रधान लिपिक संजीव कुमार सिंह, एमपीडब्ल्यू आनंद कुमार झा, लेबर रुम इंचार्ज पूनम कुमारी, बीटीटी संजीव कुमार आदि स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है