खाद्य सुरक्षा और मापतौल विभाग ने बासुकिनाथ मेला क्षेत्र में चलाया जांच अभियान वजन में कटौती कर भक्तों को दे रहे थे प्रसाद, खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी ने तराजू किया जब्त प्रतिनिधि, बासुकिनाथ राजकीय श्रावणी मेला बासुकिनाथ में मिलावटी सामग्री बेचने वाले दुकानदारों पर खाद्य विभाग द्वारा लगातार दबिश की जा रही है. बावजूद मिलावटी दुकानदार इससे बाज नहीं आ रहे हैं. श्रावणी मेला में खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी ने फंगस लगा खोवा जब्त किया है. खाद्य सुरक्षा विभाग ने बताया कि यह कार्रवाई बासुकिनाथ मंदिर के पास की गयी, जहां नकली पेड़ा और खोवा बेचा जा रहा था. टीम ने नकली पेड़ा और खोवा को जब्त कर नष्ट कर दिया. रविवार को खाद्य सुरक्षा विभाग और मापतौल विभाग द्वारा मेला क्षेत्र में लगातार जांच अभियान चलाया गया. खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी अमित कुमार राम के नेतृत्व में टीम ने मंदिर सिंह द्वार से लेकर नागनाथ चौक तक विभिन्न प्रसाद सामग्री व होटल में जांच की. टीम में माप तौल विभाग के लोग भी शामिल थे. मंदिर के आसपास दुकान में लगभग 40 किलोग्राम फंगस लगा खोवा जब्त किया गया. इसके दुकानदार पर पांच हजार रुपये का आर्थिक दंड भी लगाया गया. श्रद्धालुओं के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ न हो. इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा मेला क्षेत्र में लगातार कार्रवाई की जा रही है. मेला क्षेत्र में कई ऐसे दुकानदार थे, जो कम वजन दे रहे थे. वैसे दुकानदारों का इलेक्ट्रॉनिक तराजू जब्त करते हुई आर्थिक दंड लगाया गया. मिलावटी खाद्य सामग्री के खिलाफ कार्रवाई जारी है. दुकानदारों को चेतावनी दी गई है कि यदि कोई भी मिलावटी या खराब खाद्य सामग्री पायी जाती है, तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी. खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी अमित कुमार राम ने कहा कि कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी. दुकानदार बार बार मिलावट करते या घटिया सामग्री बेचते पकड़े जाते हैं, तो कानूनी कार्रवाई भी की जायेगी. विभाग की इस कार्रवाई से मिलावटी सामग्री बेचने वाले दुकानदारों में हड़कंप दिखा. फोटो- श्रावणी मेला में दुकान में फंगस लगा हुआ खोवा जब्त करते खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी व टीम के सदस्य ——
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है